उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत: 12 लाख की ठगी मामले में साइबर ठग गिरफ्तार - champwat online fraud case

12 लाख से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी मामले में बनबसा पुलिस ने आरोपी शैकुल को हरियाणा के जिला नूह से गिरफ्तार किया.

12 लाख की ठगी मामले में साइबर ठग गिरफ्तार
12 लाख की ठगी मामले में साइबर ठग गिरफ्तार

By

Published : Jun 23, 2021, 10:20 PM IST

चंपावत: 12 लाख 4 हजार 990 रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले टटलू गैंग के एक अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग को बनबसा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी शैकुल (25 वर्ष) पुत्र खुर्शीद को हरियाणा के नूह से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

चंपावत जनपद के थाना बनबसा में साइबर ठगी का एक मामला दर्ज किया गया था, जिसको लेकर थाना बनबसा के प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सोलंकी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. मामले में टीम को हरियाणा और उत्तर प्रदेश भेजा गया. पुलिस टीम ने साइबर ठगी करने वाले आरोपी शैकुल को हरियाणा के जिला नूह से गिरफ्तार किया.

12 लाख की ठगी मामले में साइबर ठग गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें:पावर बैंक एप गिरोह पर शिकंजा जारी, अब तक 5 करोड़ 86 लाख रुपए फ्रीज

वहीं, टनकपुर सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि बनबसा थाना में साइबर ठगी का मामला दर्ज था. जिसमें वांछित आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर हरियाणा व उत्तर प्रदेश भेजा गया था. पुलिस टीम ने साइबर ठगी करने वाले आरोपी शैकुल पुत्र को हरियाणा से गिरफ्तार किया और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details