चंपावत:सीमांत बनबसा के व्यापारियों ने नेपाल प्रशासन द्वारा भारतीय व्यापारियों व अन्य भारतीय नागरिकों के साथ नेपाल में किए जा रहे अपमानजनक व्यवहार से आक्रोशित होकर जोरदार प्रदर्शन किया. बनबसा-नेपाल सीमा पर प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों का कहना कि लॉकडाउन के बाद जहां नेपाल जा रहे भारतीय व्यापारियों व आम भारतीयों के साथ नेपाल प्रशासन का अपमानजनक व्यवहार है, तो वहीं भारतीय प्रशासन लगातार नेपाली नागरिकों को भारत में प्रवेश दे रहा है.
नेपाल प्रशासन के अपमानजनक व्यवहार के चलते बनबसा व्यापार मंडल ने बाजार को बंद रखने का फैसला लिया है. साथ ही विरोध स्वरूप नेपाल बॉर्डर पर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है.
यह भी पढे़ं-ऋषिकेश: शिवपुरी के पास निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त, 13 मजदूर घायल, एक की मौत
व्यापार मंडल बनबसा के अध्यक्ष भरत भंडारी ने कहा कि बनबसा के व्यापारियों की भारतीय प्रशासन से मांग है कि ये सुनिश्चित किया जाए कि नेपाल जाने वाले भारतीय व्यापारी व नागरिकों के साथ नेपाल प्रशासन सम्मानजनक व्यवहार करे. इसके साथ ही नेपाल से आने वाले प्रत्येक नागरिक की भारतीय सीमा पर RT-PCR कोरोना जांच करवाई जाए ताकि कोरोना के फैलने के खतरे को सीमा क्षेत्र में रोका जा सके.
व्यापारी मंडल ने चेतावनी दी है कि 2 दिनों के अंदर उनकी मांगों को भारतीय प्रशासन ने पूरा नहीं किया तो सीमांत बनबसा के व्यापारी अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे.