काशीपुर:उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर में राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में सचिव पद पर फैजुल रहमान की 13 वोटों से जीत दर्ज की है. उसके बाद ABVP समर्थित अभय अरोड़ा के समर्थकों ने काउंटिंग में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए जमकर प्रदर्शन किया. देर रात तक चले हंगामे के बाद सचिव पद पर के चुनाव परिणाम पर रोक लगा दी गयी है. वहीं, अभय अरोरा ने पुनर्मतदान की मांग की है.
आपको बताते चलें कि काशीपुर के राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीते रोज सम्पन्न हुए चुनाव के परिणाम देर रात घोषित किए गए, जिसमें सचिव पद पर फैजुल रहमान ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित उम्मीदवार अभय अरोड़ा को 13 वोटों से शिकस्त दी. फैजुल रहमान की 13 वोटों से जीत के बाद एबीवीपी के समर्थकों ने सचिव पद पर जीत के अंतर में धांधली का आरोप लगाया है.