उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: छात्रसंघ चुनाव में गड़बड़ी की आशंका पर छात्रों का प्रदर्शन, सचिव पद के परिणाम पर लगी रोक - uttarakhand student union election

काशीपुर में राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में सचिव पद पर फैजुल रहमान की जीत के बात ABVP समर्थित अभय अरोड़ा के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. अभय अरोड़ा और उनके समर्थकों ने सचिव पद की मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. हंगामे के बाद महाविद्यालय ने सचिव पद के परिणाम पर रोक लगा दी है.

kashipur student union election
काशीपुर छात्र संघ चुनाव

By

Published : Dec 25, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 1:28 PM IST

काशीपुर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में गड़बड़ी की आशंका.

काशीपुर:उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर में राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में सचिव पद पर फैजुल रहमान की 13 वोटों से जीत दर्ज की है. उसके बाद ABVP समर्थित अभय अरोड़ा के समर्थकों ने काउंटिंग में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए जमकर प्रदर्शन किया. देर रात तक चले हंगामे के बाद सचिव पद पर के चुनाव परिणाम पर रोक लगा दी गयी है. वहीं, अभय अरोरा ने पुनर्मतदान की मांग की है.

आपको बताते चलें कि काशीपुर के राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीते रोज सम्पन्न हुए चुनाव के परिणाम देर रात घोषित किए गए, जिसमें सचिव पद पर फैजुल रहमान ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित उम्मीदवार अभय अरोड़ा को 13 वोटों से शिकस्त दी. फैजुल रहमान की 13 वोटों से जीत के बाद एबीवीपी के समर्थकों ने सचिव पद पर जीत के अंतर में धांधली का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-MBPG कॉलेज में रश्मि लमगड़िया ने रचा इतिहास, डोईवाला में एबीवीपी का दबदबा

छात्रों की गड़बड़ी की आशंका के बाद महाविद्यालय प्रशासन ने सचिव पद के चुनाव परिणाम पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. तीन सदस्यीय कमेटी गठित किए जाने की बात कही है. महाविद्यालय प्रशासन ने उपजिलाधिकारी काशीपुर, सीओ काशीपुर और तहसीलदार काशीपुर तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुनर्मतगणना की बात कही है. मतपेटियों के साथ-साथ मत पेटी कक्ष को भी सील कर दिया गया है.

Last Updated : Jan 16, 2023, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details