खटीमा: चीन के वुहान शहर से पनपे कोरोना वायरस का खौफ दुनिया भर में देखने को मिल रहा है. चीन में 1500 से ज्यादा लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि 65,000 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. चीन में कोरोना के बढ़ते आतंक को देखते हुए भारत ने चीन और नेपाल से लगती सीमाओं पर निगरानी और बढ़ा दी है.
चंपावत जिले के बनबसा स्थित भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात इमिग्रेशन ऑफिसर इंद्र सिंह का कहना है कि भारत सरकार ने बीते 5 फरवरी को एक आदेश जारी कर बनबसा इंडो-नेपाल सीमा से चीनी नागरिकों की भारत में एंट्री पर रोक लगा दी है. जिसको लेकर आव्रजन चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी चीनी नागरिकों की हलचल पर नजर बनाए हुए हैं. दो दिन पहले नेपाल से भारत आ रहे एक चीनी नागरिक को आव्रजन चेक पोस्ट से वापस नेपाल भेजा गया था.