खटीमा:पूरे विश्व में इस समय कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. भारत मे भी कोरोना महामारी का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. ऐसे में कई कोरोना वॉरियर्स अपनी जान की परवाह न करते हुए इस महामारी के खिलाफ लड़ रहे है. ऐसा ही एक दिलेर बलजीत सिंह खटीमा से भी सामने आया है. इस शख्स ने अपनी देह कोरोना की टेस्टिंग के लिए दान करने की इच्छा जताई है. इसके लिए इस वॉरियर ने उत्तराखंड सरकार से अनुमति मांगी है.
भारतीय चिकित्सकों को एंटी कोरोना वैक्सीन टेस्टिंग के लिए अपना शरीर दान देने की इच्छा जाहिर करने वाले बलजीत सिंह उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक के पद पर तैनात हैं. इस प्रक्रिया के लिए आबकारी अधिकारी बलजीत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजकर खुद के शरीर को वैक्सीन टेस्टिंग के लिए दान करने की अनुमति मांगी है.