उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बकरीद के लिए सजा बाजार, हजारों से लाखों में लग रही बकरों की बोली

बकरीद के त्यौहार को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बाजारों में सुबह से ही रौनक देखने को मिल रही है.

बकरीद के लिए सजा बाजार.

By

Published : Aug 11, 2019, 5:52 PM IST


काशीपुर: 12 अगस्त को पूरे देश में ईद-उल-अजहा यानि बकरा ईद का त्यौहार मनाया जाएगा. इसे लेकर काशीपुर के मझरा चौक पर कुर्बानी के लिए बकरों के बाजार सज गये हैं. यहां सुबह से ही बकरों को बेचने और खरीदने का सिलसिला जारी है. बताया जा रहा है कि बाजार में 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक के बकरे लाए गए हैं.

बकरीद के लिए सजा बाजार.
बता दें कि, बकरीद के त्यौहार को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है. बकरे की कद काठी, और खूबसूरती के हिसाब से इसके दाम लग रहे हैं. बाजार में अच्छी नस्ल और वजनी बकरे की कीमत 10 हजार शुरू होकर एक लाख रुपए तक है. मुस्लिम समुदाय का यह एक अहम पर्व होता है. इस दिन बकरे की कुर्बानी देने का रिवाज होता है.

इस मौके पर काशीपुर, रामपुर, बिलासपुर, रामनगर, आदि जगह पर बकरों की सबसे ज्यादा डिमांड देखी जा रही है. बकरीद कुर्बानी का पर्व है और इस त्यौहार को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में खासा उत्साह है. वहीं, प्रशासन ने भी इसे लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details