बाजपुर: उधम सिंह नगर के बाजपुर में स्कूल एसोसिएशन बाजपुर के तत्वाधान में निजी स्कूल संचालकों की एक बैठक की गई. इस बैठक में निजी स्कूल संचालकों ने प्रदेश सरकार से स्कूल प्रबंधकों को सहायता उपलब्ध कराने की मांग की. साथ ही 5 सितंबर को मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस को काला दिवस मनाने का भी निर्णय लिया है.
बैठक में स्कूल संचालकों ने अभिभावकों की ओर से ट्यूशन फीस ना दिए जाने की बात भी कही. स्कूल संचालकों का कहना है कि अभिभावक स्कूल संचालकों पर उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगा रहे हैं, जो कि सरासर गलत है. सरकार की ओर से ट्यूशन फीस लिए जाने की बात कही गई है, लेकिन अभिभावक ट्यूशन फीस ना दे कर अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिससे स्कूल संचालक अध्यापकों की तनख्वाह देने में असमर्थ हैं. स्कूल संचालकों का कहना है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो सभी स्कूल बंदी की कगार पर पहुंच जाएंगे.