उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर: पुलिस ने ट्रक से पकड़े 18 कनस्तर रसगुल्ले, मिलावटी होने का शक

केलाखेड़ा क्षेत्र में पुलिस ने रसगुल्लों की खेप पकड़ी है. मामले की सूचना खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दी गई. अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर रसगुल्ले राजकीय परीक्षण केंद्र भेज दिये हैं.

Bajpur
पुलिस ने पकड़ी रसगुल्लों की खेप

By

Published : Jul 25, 2020, 8:01 AM IST

बाजपुर: रक्षाबंधन का त्योहार आने को है. इसे लेकर मिठाइयों का कारोबार भी तेजी पकड़ रहा है. ऊधम सिंह नगर के बाजपुर स्थित केलाखेड़ा में पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रोका. ट्रक में भारी मात्रा में रसगुल्ले रखे हुए थे.

पुलिस ने पकड़ी रसगुल्लों की खेप

पूछताछ में चालक और परिचालक ने बताया कि बिजनौर से किसी कंपनी के रसगुल्ले यहां पर बेचने आए थे. जो माल बच गया था उसे वापस ले जा रहे थे. इसके अलावा दोनों ही कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. पुलिस ने मामले की सूचना खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडे को दी. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कनस्तरों में भरे रसगुल्लों को जांच के लिए रुद्रपुर स्थित राजकीय परीक्षण केंद्र भेज दिया. पुलिस के मुताबिक ट्रक में रसगुल्लों से भरे 18 कनस्तर थे. इन कनस्तरों में ढाई क्विंटल से अधिक रसगुल्ले थे.

ये भी पढ़ें: देशभक्ति गीत गुनगुनाते शहीद देव बहादुर का पुराना वीडियो वायरल

थाना इंचार्ज ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी. इसी बीच कैंटर में रसगुल्ले बरामद हुए. प्रथम दृष्टया ये मिलावटी प्रतीत हो रहे हैं. बहरहाल रसगुल्लों को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. परीक्षण के बाद ही असलियत पता चल सकेगी. अगर मिलावट हुई तो आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अभियोग चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details