बाजपुरः पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब 20 हजार का इनामी वांछित अपराधी रात्रि के 2:40 बजे घेराबंदी कर ग्राम मुंडिया मनी स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.
बाजपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी. बाजपुर गठित पुलिस टीम द्वारा 20 हजार के इनामी अपराधी कुलदीप सिंह उर्फ केडी को 38 बोर का अवैध रिवाल्वर, चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. कुलदीप सिंह पर 12 मुकदमें जिला उधम सिंह नगर में, 3 मुकदमें उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं. आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून: फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने का मामला, निगम ने फिर बैठाई जांच
वहीं, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने खुलासा करते हुए बताया कि फरार वांछित अपराधी कुलदीप सिंह उर्फ केडी ग्राम मुंडिया मनी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. काशीपुर का 20 हजार के इनामी अपराधी को देर रात्रि में कोतवाल संजय पांडे, एसएसआई जसविंदर सिंह, एसआई जनार्दन भट्ट, एसओजी कांस्टेबल मुनव्वर अली ने फोर्स के साथ मुंडिया मनी में एक फार्म के पास घेराबंदी कर दबोच लिया, जिसके कब्जे से 38 बोर का नाजायज अवैध तमंचा, चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए. अपराधी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.