बाजपुर:वैसे तो आपने जूतों की माला उसे पहने देखा होगा जिसने गंभीर मामले को अंजाम दिया हो, लेकिन अब देश के लोगों को जागरूक करने के लिए एक शख्स ने खुद ही जूतों की माला पहन ली है. देश में हो रहे बलात्कार और छेडछाड़ जैसी घटनाओं से आहत होकर इस शख्स ने जूतों की माला पहनकर प्रदर्शन किया. जिनका समर्थन तीन तलाक की जंग लड़ने वाली मुख्य महिला सायरा बानो ने भी किया है.
बता दें कि कर्मयोग एवं सहयोग साधना समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा बीते लंबे समय से देश में महिलाओं और मासूम बच्चियों के साथ होने वाली बलात्कार, छेड़छाड़ की घटनाओं से आहत हैं. जिसके कारण उन्होंने परिवार के साथ अनोखा प्रदर्शन करने का फैसला किया. तब से विरोध के रूप में ओमप्रकाश गले में जूतों की माला डालकर परिजनों के साथ घूमते हैं.