उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बार एसोसिएशन के वकीलों की मांग, DDO ऑफिस हो तहसील परिसर में शिफ्ट - बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने DM को सौंपा ज्ञापन

बाजपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने DM को ज्ञापन सौंपकर बाजपुर तहसील परिसर में उप जिला अधिकारी कार्यालय को हस्तांतरित करने की मांग की.

Bajpur Bar Association
Bajpur Bar Association

By

Published : Mar 25, 2021, 1:53 PM IST

बाजपुर: बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा. बाजपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि बाजपुर तहसील परिसर में उप जिला अधिकारी कार्यालय को हस्तांतरित किया जाए. तहसील परिसर में कार्यालय के लिए पर्याप्त भवन निर्मित है.

ये भी पढ़ेंःमसूरी ट्रेड एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने रजत, दो पदों पर 31 मार्च को वोटिंग

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवराज सिंह राणा ने बताया कि बाजपुर दीवानी न्यायालय से उप जिलाधिकारी के कार्यालय को तहसील के भवन में हस्तांतरित किया जाए. बाजपुर दीवानी न्यायालय में दो न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन की स्थाई स्थापना की जाए. इससे परिवार न्यायालय के मामले बाजपुर दीवानी न्यायालय में ही निपट सकेंगे. इससे बाजपुर की आम जनता को रुद्रपुर व काशीपुर न्यायालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details