सितारगंज: बैसाखी पर्व पर सितारगंज के गुरुद्वारे से महान नगरकीर्तन निकाला गया. महान नगरकीर्तन में सैकड़ों सिख संगत पैदल और वाहनों पर चल रहे थे. महान नगरकीर्तन सितारगंज से बघोरा, सिसइखेड़ा, मझोला और भट्टा होते हुए नानकमत्ता साहिब में पहुंचकर आखिरी अरदास के साथ समाप्त किया जाएगा.
महान नगरकीर्तन में गुरु ग्रंथ साहिब की रहनुमाई और पंच प्यारों की अगुवाई में संगत चल रहे थे. जिसके आगे महिलाओं का जत्था सड़क की सफाई कर रहा था और वीरों का जत्था सड़क को धोते हुआ चल रहा था. इस दौरान संगत का एक जत्था सड़क पर फूलों की बारिश कर रहा था.