उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैसाखी पर्व पर सितारगंज में निकला नगरकीर्तन

बैसाखी पर्व पर सितारगंज के गुरुद्वारे से महान नगरकीर्तन निकाला गया. महान नगरकीर्तन में सैकड़ों सिख संगत पैदल और वाहनों पर चल रहे थे.

महान नगरकीर्तन.

By

Published : Apr 14, 2019, 11:32 PM IST

सितारगंज: बैसाखी पर्व पर सितारगंज के गुरुद्वारे से महान नगरकीर्तन निकाला गया. महान नगरकीर्तन में सैकड़ों सिख संगत पैदल और वाहनों पर चल रहे थे. महान नगरकीर्तन सितारगंज से बघोरा, सिसइखेड़ा, मझोला और भट्टा होते हुए नानकमत्ता साहिब में पहुंचकर आखिरी अरदास के साथ समाप्त किया जाएगा.

महान नगरकीर्तन.

महान नगरकीर्तन में गुरु ग्रंथ साहिब की रहनुमाई और पंच प्यारों की अगुवाई में संगत चल रहे थे. जिसके आगे महिलाओं का जत्था सड़क की सफाई कर रहा था और वीरों का जत्था सड़क को धोते हुआ चल रहा था. इस दौरान संगत का एक जत्था सड़क पर फूलों की बारिश कर रहा था.

पढ़ें:बैसाखी: श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

वहीं, आयोजकों ने बताया कि बैसाखी पर्व पर हर साल महान नगरकीर्तन निकाला जाता है. क्षेत्र की सिख संगत द्वारा महान नगरकीर्तन पूरी मर्यादा के साथ नानकमत्ता साहिब में पहुंचकर समाप्त होगा. उन्होंने कहा कि पंजाब में गेहूं की फसल की कटाई करने की खुशी में बैसाखी पर्व मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details