उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्रिकेट टूर्नामेंट में बैकुंठपुर टीम ने जीता खिताब, अलीनगर को 68 रनों में समेटा - शक्तिफार्म क्रिकेट टूर्नामेंट

उधम सिंह नगर के शक्तिफार्म में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में बैकुंठपुर की टीम ने अलीनगर को हराया.

Gadarpur Latest News
Gadarpur Latest News

By

Published : Jan 24, 2021, 5:54 PM IST

गदरपुर: उधम सिंह नगर के शक्ति फार्म में आयोजित सितारगंज विधानसभा प्रीमियम लीग का फाइनल मुकाबला बैकुंठपुर और अलीनगर के बीच खेला गया, जिसमें अलीनगर की टीम को हराकर बैकुंठपुर की टीम ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा के साथ-साथ हजारों खेल प्रेमी मौजूद रहे.

बता दें कि उधम सिंह नगर के शक्ति फार्म राजकीय इंटर कॉलेज में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में 33 टीमों ने प्रतिभाग किया था. रविवार को फाइनल मुकाबला था, जो बैकुंठपुर और अलीनगर के बीच खेला गया, जिसमें बैकुंठपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 10 विकेट खोकर 82 रन बनाए, जिसके बाद अलीनगर की टीम ने 83 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए 68 रनों पर ही पूरी टीम ऑल आउट हो गई.

पढ़ें- हरिद्वार में CM ने किया कुंभ कार्यों का निरीक्षण, साफ और स्वच्छ कुंभ का किया दावा

वहीं, विधायक सौरभ बहुगुणा ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस दौरान बहुगुणा ने कहा कि सितारगंज शक्तिफार्म के युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने के लिए सितारगंज विधानसभा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, जिससे की युवा खेल में रुचि रखें और नशे से दूर रहे. साथ ही कहा कि फाइनल मैच बैकुंठपुर और अलीनगर टीम के बीच हुआ, जिसमें बैकुंठपुर की टीम ने फाइनल जीता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details