रुद्रपुर: टोक्यो पैरालंपिक में एसएल 3 पैरा बैडमिंटन कैटिगिरी में रुद्रपुर के मनोज सरकार ने कांस्य पदक जीता है. जिसके बाद से क्षेत्र में खुशी की लहर है. मनोज की जीत के बाद उन्हें गृह क्षेत्र में खिलाड़ियों ने एक दूसरे को मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई.
उत्तराखंड के लाल मनोज सरकार ने पैरालंपिक में बैडमिंटन के एसएल 3 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है. उन्होंने जापान के फुजिहारा डेसुके के दाईसुके फुजी को हरा कर पदक अपने नाम किया है. जिसके बाद रुद्रपुर में गल्ला मंडी में बने बैडमिंटन कोर्ट में खिलाड़ियों एवं रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने मिष्ठान वितरण किया गया.