उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर: बदहाल सड़कें दे रही 'मौत को दावत', कुंभकर्णी नींद सो रहा प्रशासन - सड़क निर्माण

दिनेशपुर मठ कोटा मार्ग को लेकर कई बार आंदोलन हुआ है. वहीं, नेताओं द्वारा भी सड़क निर्माण को लेकर कई वादे किए गए लेकिन अभीतक धरातल को कोई कार्य शुरू होता नजर नहीं आ रहा है. जिसके चलते आएदिन लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं.

बंद हो सड़क पर दौड़ती मौतों का सिलसिला

By

Published : Nov 21, 2019, 8:24 PM IST

गदरपुरः पुलिस व प्रशासन द्वारा सड़क हादसों को रोकने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है. वहीं, जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ कागजों में ही डेंजर जोन चिन्हित कर अपने दायित्वों की इतिश्री कर रहे हैं. नतीजतन हर दूसरे दिन सड़क में लोग अपनी जान गवां रहे हैं. इसी हफ्ते सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, कई लोग घायल हो चुके हैं.

बदहाल सड़क के कारण हो रहे हादसे.

बता दें कि उधम सिंह नगर के गदरपुर दिनेशपुर मठ कोटा सड़क निर्माण को लेकर कई बार आंदोलन हुआ है. वहीं, इस सड़क निर्माण के लिए नेताओं ने भी कई वादे किए लेकिन आजतक धरातल पर कार्य शुरू नहीं हो पाया है. जबकि, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे और उनके पुत्र ने कई बार अपने बयान में कहा था कि अक्टूबर में सड़क का कार्य सुचारू रूप से चालू हो जाएगा. लेकिन अभी तक सड़क का कार्य चालू नहीं हो पाया है. जिसके चलते आए दिन लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःशिक्षिका से लूटपाट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, नाबालिगों के साथ घटना को देते थे अंजाम

वहीं, जब इस मामले में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे से वार्ता की गई तो उन्हों रटारटाया ही जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जल्द इस रोड का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. बहरहाल, लगातार हो रहे सड़क हादसों के चलते स्थानीय लोगों में भी काफी रोष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details