उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आयकर विभाग की स्थिति बदहाल, रूफ सीलिंग के गिरने से बाल-बाल बचे कर्मचारी - आयकर विभाग की स्थिति बदहाल

खटीमा क्षेत्र में स्थित आयकर विभाग की रूफ सीलिंग अचानक टूट कर नीचे गिर जाने से कई कर्मचारी बाल- बाल बच गए. इसके बावजूद आयकर विभाग इस लापरवाही से सुध नहीं ले रहा है.

आयकर विभाग

By

Published : Sep 4, 2019, 8:33 AM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र में स्थित आयकर विभाग अपनी बदहाली की दास्तान रो रहा है. आयकर विभाग की रूफ सीलिंग अचानक नीचे टूट कर गिर गई. गनीमत रही कि ये घटना रात के समय हुई, जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया. लेकिन 66 लाख की लागत से नवीनीकरण का काम करवाने के बावजूद कर्मचारी डर के साए में काम करने को मजबूर हैं.

आयकर विभाग की स्थिति बदहाल.

सीमांत क्षेत्र खटीमा में विभागीय भ्रष्टाचार का नया कारनामा सामने आया है, जिसके चलते आयकर विभाग के कर्मचारी डर के साए में काम करने को मजबूर हैं. पूरे मामले के अनुसार, 3 दिन पहले मंडी परिसर खटीमा में स्थित आयकर विभाग की रूफ सीलिंग अचानक टूट कर नीचे गिर गई. गनीमत यहां रही कि यह घटना रात को हुई, क्योंकि जिस हॉल की रूफ सीलिंग नीचे गिरी. उसके नीचे आयकर विभाग के लगभग आधा दर्जन कर्मचारी काम करते हैं.

बता दें कि आयकर विभाग का कार्यालय मंडी समिति परिसर में मंडी समिति की किराए की बिल्डिंग में चल रहा है. कुछ महीनों पहले लगभग 66 लाख की लागत से मंडी समिति ने आयकर विभाग के भवन का नवीनीकरण कराया था, लेकिन कार्य में बरते गए भ्रष्टाचार और गुणवत्ता विहीन कार्य के चलते साल भर से पहले ही लाखों रुपए की रूफ सीलिंग अचानक भरभरा कर नीचे गिर गई.

ये भी पढ़ें:बदल रही है मोदी की छवि, साजिश रचने वाले हुए अप्रासंगिक'

वहीं, इस मामले में आयकर विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद आयकर विभाग के सारे कर्मचारियों को खतरा बना हुआ है. मंडी समिति में शिकायत करने के बावजूद अभी तक मंडी सचिव ने इस मामले का संज्ञान नहीं लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details