रुद्रपुर: कोरोना वायरस को लेकर लोग अपने-अपने स्तर पर जनता को जागरुक कर रहे हैं. इसी क्रम में ग्रीन एनवायरनमेंट संस्थान लोगों को पेंटिंग के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरुक कर रहे हैं. साथ ही लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बता रहे हैं. इसके साथ ही ये संस्था नुक्कड़ नाटक के जरिए शहर और ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइज का महत्व बता रहे हैं.
ग्रीन एनवायरनमेंट संस्थान द्वारा जिला मुख्यालय रुद्रपुर के इंदिरा चौक पर पेंटिंग तैयार कर कोरोना वायरस के संक्रमण से कैसे बचें इसके बारे में दर्शाया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार तमाम संस्थाएं आगे आ रही हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार सहित जिला प्रशासन लोगों को इससे बचने के लिए तमाम उपायों का सुझाव भी दे रही है. वहीं, उधम सिंह नगर जिले की ग्रीन एनवायरमेंट संस्था द्वारा भी लोगों को संक्रमण से बचने के लिए जागरुक किया जा रहा है. इसी के चलते अब संस्था द्वारा सड़क के चौराहों पर पेंटिंग बनाकर वायरस से बचने की अपील की जा रही है.