उधम सिंह नगर: जिले में राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत पोषण अभियान कार्यक्रम को लेकर 30 दिवसीय जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत लोगों को घर-घर जाकर कुपोषण से बच्चों को बचाने के लिए उन्हें पौष्टिक आहार सेवन को लेकर जागरुक किया जा रहा है. वहीं, गुरुवार को बाजपुर क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने एकजुट होकर नगर में एक रैली निकाली.
पढ़ें:NIEPVD कुकर्म मामला: जुवेनाइल कोर्ट में पेश हुआ आरोपी छात्र, कमरे में नजरबंद करने के आदेश
बता दें कि उधम सिंह नगर की तहसील बाजपुर में 288 आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किये गए हैं. जिससे इन सभी केंद्रों पर बच्चों को जागरुक किया जा रहा है. सभी केंद्रों पर बच्चों को पोष्टिक आहार नि:शुल्क वितरित किया जाता है. कुपोषण से बचने के लिए समय-समय पर बच्चों और उनकी मां को पौष्टिक आहार दिया जाता है. प्रसव से पहले मां को भी नि:शुल्क पौष्टिक आहार दिया जाता है.