उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कव्वाली तथा नुक्कड़ नाटक द्वारा किया गया कुपोषण के प्रति जागरुक

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई. विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर कुपोषण से लड़ने की तरीके बताए गए .

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन.

By

Published : Sep 26, 2019, 3:44 PM IST

काशीपुर:गदरपुर में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कव्वाली तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कुपोषण के प्रति जागरुकता बढ़ाने का कार्य किया गया . कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय द्वारा किया गया.

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन. rashtriya poshan maah 2019 kashipur

यह भी पढ़ें-115 सालों से हो रही ये ऐतिहासिक रामलीला, दूर-दूरे से देखने आते हैं लोग

बता दें कि टाटा मोटर्स नगर पालिका परिषद गदरपुर स्वास्थ्य विभाग गदरपुर महिला एवं बाल विकास कार्यालय गदरपुर, सखी वन स्टॉप सेंटर, निर्भया प्रकोष्ठ तथा अन्य विभागों के स्टॉल लगाकर विभिन्न जानकारियां दी गई. बच्चों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई.

यह भी पढ़ें-काशीपुरः देश विरोधी नारे लगाने का वीडियो वायरल, हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस को दी तहरीर

बाल विकास परियोजना अधिकारी गदरपुर गीता जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के तहत गुरुवार को गदरपुर में विभिन्न स्टॉल लगाए गए हैं . इसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर कुपोषण से लड़ने की तरीके बताए गए . कुपोषण से निपटने के लिए चलचित्र के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया. इसके लिए भारत सरकार ने सचल वाहन की भी व्यवस्था की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details