उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे के दलदल से युवाओं को निकालने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ने उठाया ये सराहनीय कदम - rudrpur

कुमांऊ में लगातार बढ़ रहे नशे को लेकर आज रुद्रपुर में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में कई लोगों ने प्रतिभाग किया. माउंट आबू से 6 सदस्यीय टीम रुद्रपुर पहुंची है.

awareness-campaign-against-drugs-in-rudrpur
शहर में बढ़ते नशे के खिलाफ अभियान शुरु

By

Published : Dec 3, 2019, 8:16 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 10:52 PM IST

रुद्रपुर: शहर में बढ़ते नशे की लत से युवा पीढ़ियों को उबारने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने एक पहल शुरू की है. संस्था शहर में योग और घरेलू नुस्खों से युवाओं में बढ़ते नशे की लत को छुड़ाने का काम करेगी. वहीं आज रुद्रपुर में इस कार्यक्रम का शुभारंम्भ किया गया. इस मौके पर राज्यमंत्री सुरेश परिहार, विधायक राजकुमार ठुकराल सहित तमाम लोग मौजूद रहें.

बता दें कि कुमांऊ में लगातार बढ़ रहे नशे को लेकर आज रुद्रपुर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में कई लोगों ने प्रतिभाग किया. माउंट आबू से 6 सदस्यी टीम रुद्रपुर पहुंची है.

पढे़ं: धवन बोले- मुझे बाबरी केस से हटाया गया, जमीयत ने किया इनकार

विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि संगठन लम्बे समय से नशे के खिलाफ कार्यक्रम चला रहा है. अब संगठन कुमांऊ में भी लोगों को नशे के प्रति जागरुक करेगा. उन्होंने बताया कि संगठन की टीम गांव-गांव में जाकर घरेलू नुस्खों ओर व्यायाम के माध्यम से नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक करेगी.

उन्होंने बताया कि आज उत्तराखंड में नशे से युवा बुरी तरह ग्रसित हो चूका है. लोगों को नशे से दूर रखने के लिए संगठन तीन चरणों मे काम करेगा. पहले चरण में स्कूल कॉलेजों में जाकर युवाओं और बच्चो को नशे के दुष्परिणाम व इनसे बचने के सुझाव दिए जाएंगे. जिसके बाद दूसरे चरण में टीम द्वारा गांव और शहरों में रहने वाले लोगों को जागरुक किया जाएगा. ताकि लोगों को नशे से दूर रखा जा सके.

साथ ही लोगों की मदद से जनजागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा. तीसरे चरण में ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाएगा जो नशे के दल-दल में फंस चूके हैं. उन्हें नशे के बारे में बताया जाएगा साथ ही उनकी काउंसिलिंग कराई जाएगी.

वहीं, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सदस्य मुकुट सिंह ने बताया कि माउंट आबू से डाक्टरों की टीम उधम सिंह नगर पहुंची है. जो कुमांऊ जोन के जिलों में जकर नशे के खिलाफ अभियान चलाएंगे. साथ ही इसके दुष्परिणामों के बारे में बताया जाएगा.

Last Updated : Dec 3, 2019, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details