उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार - ऑटो लिफ्टर गैंग

पिछले काफी समय से पुलिस ऑटो लिफ्टर गैंग की तलाश में जुटी हुई है. जिसके बाद बीते शनिवार पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस टीम ने गैंग के चार युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनकी निशानदेही पर सात मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 7, 2019, 10:12 AM IST

खटीमा:पिछले लंबे समय से क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिलों की चोरी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी. जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से सात मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. एसएसपी ने ऑटो लिफ्टर पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को ढाई हजार रुपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

उधम सिंह नगर जिले में पिछले काफी समय से ऑटो लिफ्टर गैंग का कहर छाया हुआ था. गैंग को पकड़ने के लिए एसएसपी उधम सिंह नगर ने खटीमा कोतवाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया था. पुलिस टीम ने बीते शनिवार को चार युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनकी निशानदेही पर सात मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया है.

पढे़ं-आश्रम पद्धति विद्यालय के हॉस्टल से लापता हुए दो सगे भाई, जांच में जुटी पुलिस

एसपी क्राइम प्रमोद कुमार का कहना है पकड़े गए ऑटो लिफ्टर गैंग के ऊपर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया जाएगा. साथ ही ऑटो लिफ्टर गैंग पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने नकद पुरस्कार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details