खटीमा:पिछले लंबे समय से क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिलों की चोरी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी. जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से सात मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. एसएसपी ने ऑटो लिफ्टर पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को ढाई हजार रुपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.
उधम सिंह नगर जिले में पिछले काफी समय से ऑटो लिफ्टर गैंग का कहर छाया हुआ था. गैंग को पकड़ने के लिए एसएसपी उधम सिंह नगर ने खटीमा कोतवाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया था. पुलिस टीम ने बीते शनिवार को चार युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनकी निशानदेही पर सात मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया है.