काशीपुर:शहर के थानों और कोतवाली में लावारिस वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया लगातार जारी है. इसी क्रम में आईटीआई थाना में लावारिस खड़े कई वाहनों की एआरटीओ व पुलिस की देखरेख में नीलामी की प्रक्रिया की गई.
काशीपुर: आईटीआई थाने में हुई लावारिस वाहनों की नीलामी - लावारिस वाहनों के नीलामी काशीपुर
काशीपुर शहर के थानों और कोतवाली में पड़े लावारिस वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया जारी है. नीलामी शुरू होने के बाद 24 वाहनों की जीएसटी समेत 1 लाख 54,000 का राजस्व प्राप्त हुआ.
वाहनों की नीलामी
पढ़ें:मसूरी माल रोड पर अचानक भरभराकर गिरा पेड़, टला हादसा
एआरटीओ असित कुमार झा ने बताया कि वाहनों को सीज करने के एक साल के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नीलामी की जाती है. फिलहाल अभी तक कुंडा थाना क्षेत्र, कोतवाली काशीपुर, आईटीआई में नीलामी की जा चुकी है.
Last Updated : Jan 20, 2021, 12:46 PM IST