उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुरः चाकू की नोंक पर नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, दोनों पक्ष लगा रहे एक-दूसरे पर गंभीर आरोप

कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र में एक युवक पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगा है. मामले पर दोनों पक्षों की ओर से गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं.

kashipur police

By

Published : Oct 16, 2019, 10:02 PM IST

काशीपुरः कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि, दोनों पक्षों की ओर से आपसी समझौता कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने गांव के ही एक युवक पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि तड़के सुबह करीब साढ़े तीन बजे आरोपी दीवार फांद कर नाबालिग के कमरे में घुस गया. जहां पर चाकू की नोंक पर दुष्कर्म का प्रयास किया.

ये भी पढ़ेंःदेहरादूनः पार्षद पति को बदमाशों ने गोली मारी, पुलिस ने की नाकाबंदी

इस दौरान पीड़िता ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. वहीं, दूसरी ओर आरोपी पक्ष का कहना है कि दोनों ही परिवारों में बीते लंबे समय से आपसी रंजिश चल रही थी. जिसके चलते लड़की पक्ष की ओर से युवक को झूठे केस में फंसाने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details