काशीपुरः कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि, दोनों पक्षों की ओर से आपसी समझौता कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने गांव के ही एक युवक पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि तड़के सुबह करीब साढ़े तीन बजे आरोपी दीवार फांद कर नाबालिग के कमरे में घुस गया. जहां पर चाकू की नोंक पर दुष्कर्म का प्रयास किया.