काशीपुर: एक युवती को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण करने के प्रयास का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की का बयान लेकर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. लेकिन कैमरे खराब होने की वजह से आरोपी महिला की पहचान नहीं हो पाई है.
दरअसल, मामला काशीपुर स्थित मोहल्ला खालसा का है. जहां रहने वाली एक 19 साल की युवती अपने घर से निकलकर पड़ोस में पानी भरने के लिए जा रही थी. जानकारी के अनुसार एक बुर्का वाली महिला द्वारा युवती को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोशी की हालत में ले जाया जा रहा था.