उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण की कोशिश, ऐसे बची युवती - युवती अपहरण न्यूज काशीपुर

काशीपुर स्थित मोहल्ला खालसा की रहने वाली एक युवती का आरोप है कि एक महिला द्वारा उसे कुछ नशीला पदार्थ सुंघाया गया. जिसके बाद महिला द्वारा बेसुध हालत में उसका हाथ पकड़कर कहीं लेकर जाया जा रहा था. लेकिन अचानक उसे होश आया और वह भाग गई. परिजनों ने पुलिस को तहरीर दे दी है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है.

नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण की कोशिश.

By

Published : Sep 23, 2019, 8:17 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 10:02 PM IST

काशीपुर: एक युवती को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण करने के प्रयास का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की का बयान लेकर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. लेकिन कैमरे खराब होने की वजह से आरोपी महिला की पहचान नहीं हो पाई है.

नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण की कोशिश.

दरअसल, मामला काशीपुर स्थित मोहल्ला खालसा का है. जहां रहने वाली एक 19 साल की युवती अपने घर से निकलकर पड़ोस में पानी भरने के लिए जा रही थी. जानकारी के अनुसार एक बुर्का वाली महिला द्वारा युवती को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोशी की हालत में ले जाया जा रहा था.

पढे़ं-CM ने कानून व्यवस्था बिगड़ने की बात को माना, कहा- जल्द आबकारी एक्ट में होगा बदलाव

लेकिन कुछ दूरी पर जब युवती को होश आया तो वह महिला का हाथ दांत से काटकर घर की तरफ भाग गई. पीड़िता ने परिजनों को सारी बात बताई. जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. आरोपी महिला की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद लेनी चाही, लेकिन सीसीटीवी कैमरे खराब निकले. हालांकि पुलिस जांच में जुट गई है.

Last Updated : Sep 23, 2019, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details