काशीपुर: प्रदेश में आए दिन नए-नए तरीके से ठगी के मामले सामने आते रहे हैं. ताजा मामला रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' से जुड़ा है. जिसके नाम पर शातिर ठगी को अंजाम देने की कोशिश में जुटे हैं. वहीं, काशीपुर में जब एक व्यक्ति के पास ठगों का कॉल आया तो इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ.
काशीपुर में बनारसी दास छून्नूमल वाली गली निवासी सुनील अग्रवाल के व्हाट्सअप नंबर पर किसी आकाश वर्मा नाम के व्यक्ति का कॉला आया. जिनमें उन्हें बताया गया कि उन्हें व्हाट्सअप नंबर के जरिये शो के लिए चुना गया और उन्हें 25 लाख का इनाम मिला है और यह इनाम की राशि स्टेट बैंक मुंबई की शाखा में जमा है.
सुनील अग्रवाल को भेजी गई पोस्ट. पढ़ें-रुड़की: बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा और उनके बेटे में हुई कोरोना की पुष्टि
वहीं, आकाश वर्मा ने एक नंबर देते हुए बताया कि यह नंबर स्टेट बैंक के मैनेजर का है. उनसे इस नंबर पर बात करेंगे तो वह यह 25 लाख रुपये आपके खाते में ट्रांसफर कर देंगे. साथ ही शातिर ठगों के द्वारा एक महिला का वीडियो भी व्हाट्सअप पर भेजा रहा है, जिसमें महिला कह रही है कि उसे 25 लाख का जो इनाम मिला वह उसके खाते में आ गया है.
साथ ही महिला ये दावा करती दिखाई दे रही है कि कौन बनेगा करोड़पति से आने वाली यह कॉल सही है. वहीं, एक जागरूक नागरिक होते हुए सुनील अग्रवाल ठगों से झांसे में नहीं आए. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह सभी ऐसी कॉल से सावधान रहें. ठगों द्वारा सुनील अग्रवाल को एक पोस्टर भी व्हाट्सअप पर भेजा गया है. जिसमें सुनील का फोटो भी लगा है.