रुद्रपुरः कोतवाली के बगवाड़ा चौकी क्षेत्र के एक गांव में आठ वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. वहीं, कुकर्म का प्रयास करने वाले दोनों आरोपी भी नाबालिग बताए जा रहे हैं. पीड़ित बच्चे के परिजनों ने पुलिस को इस मामले तहरीर सौंपी है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
तहरीर में कहा गया है कि पास के ही दो नाबालिग उसके आठ साल के बेटे को बहला-फुसलाकर खेत में ले गए. जहां पर दोनों ने उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया गया. इसी दौरान नाबालिग के शोर मचाने के बाद दोनों आरोपियों ने किसी को बात न बताने धमकी देते हुए छोड़ दिया. जिसके बाद बच्चा घर पहुंचा तो वह गुमशुम रहने लगा.परिजनों ने जब उससे पूछा तो बच्चे ने परिजनों को घटना के बारे में सब कुछ बता दिया.