उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुरः बहला फुसलाकर मासूम से कुकर्म का प्रयास, दोनों आरोपी भी नाबालिग - रुद्रपुर न्यूज

आठ वर्षीय बच्चे के साथ दो नाबालिग द्वारा कुकर्म का प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. घटना बगवाड़ा चौकी क्षेत्र के हल्का नम्बर एक का है. दोनों आरोपी भी नाबालिग बताये जा रहे हैं.

दुष्कर्म

By

Published : Sep 4, 2019, 2:49 PM IST

रुद्रपुरः कोतवाली के बगवाड़ा चौकी क्षेत्र के एक गांव में आठ वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. वहीं, कुकर्म का प्रयास करने वाले दोनों आरोपी भी नाबालिग बताए जा रहे हैं. पीड़ित बच्चे के परिजनों ने पुलिस को इस मामले तहरीर सौंपी है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

नाबालिग से कुकर्म का प्रयास.

तहरीर में कहा गया है कि पास के ही दो नाबालिग उसके आठ साल के बेटे को बहला-फुसलाकर खेत में ले गए. जहां पर दोनों ने उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया गया. इसी दौरान नाबालिग के शोर मचाने के बाद दोनों आरोपियों ने किसी को बात न बताने धमकी देते हुए छोड़ दिया. जिसके बाद बच्चा घर पहुंचा तो वह गुमशुम रहने लगा.परिजनों ने जब उससे पूछा तो बच्चे ने परिजनों को घटना के बारे में सब कुछ बता दिया.

यह भी पढ़ेंः टिहरी स्कूल वैन हादसा: 10 बच्चों की मौत पर हाई कोर्ट गंभीर, सरकार से मांगा जवाब

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है औरबच्चे का मेडिकल कराया जा रहा है. कोतवाली एसएसआई भुवन जोशी ने बताया कि घटना 2 सितंबर की है. परिजनों की तहरीर के आधार पर दो नाबालिगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details