रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुराचार की कोशिश का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि घर के बाहर खेल रही एक बच्ची को देखकर पड़ोस में रहने वाला एक मजदूर उसे उठाकर कमरे में ले गया और जबरदस्ती करने लगा.
परिजनों के मुताबिक रविवार को जब वो मजदूरी पर गए थे तभी दोपहर घर के बाहर खेल रही उनकी पांच साल की बच्ची को आरोपी आरिफ उठाकर अपने कमरे में ले गया. आरिफ बच्ची से दुराचार की कोशिश करने लगा. 5 साल की मासूम की रोनी की आवाज सुनकर जब पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गया.