रुद्रपुर:लॉकडाउन के बीच देर रात गश्त कर रहे कोतवाली के सिपाहियों पर बाइक सवारों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में दोनों सिपाही जख्मी हो गए. घायल सिपाहियों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी युवक मौके से भागने में सफल रहे.
जानकारी के मुताबिक कोतवाली में तैनात कांस्टेबल आसिफ की रात की ड्यूटी थी. इस पर वह रविवार रात 9:30 बजे के आसपास पीएसी कर्मी के साथ उत्तर-प्रदेश से सटे करतारपुर रोड पर गश्त कर रहे थे. इसी बीच बाइक सवार दो युवकों को देख उन्होंने रोक लिया. बाइक रोकने को लेकर युवकों का पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया. देखते ही देखते युवकों ने पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया. हमले से आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया.