खटीमा: जमीन के पुराने विवाद के चलते थारू जनजाति के दो युवकों पर भू माफिया ने हमला कर दिया. इस जानलेवा हमले में दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए. भू- माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व विधायक और ब्लाक प्रमुख अपने समर्थकों के साथ खटीमा कोतवाली में धरना दे रहे हैं. वहीं पुलिस ने आरोपी भू माफियाओं के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आपको बता दें कि बानमोर सा गांव में गुरुवार देर शाम थारू जनजाति के कुछ युवकों पर भू माफिया ने पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में थारू जनजाति के दो युवक वीरेंद्र सिंह राणा और कुलजीत सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए. वहीं दोनों युवकों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल खटीमा में भर्ती कराया गया है.