उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेटियों से छेड़छाड़ का विरोध कर रहे भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, सिर में लगी गंभीर चोट - Vikas Baragi

चंदननगर निवासी भाजपा नेता विकास बैरागी की दो बालिग बेटियां बीते बुधवार की शाम को घर से बाजार को जा रही थी.तभी रास्ते में खड़े लड़कों ने उनके साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी. घटना स्थल पर हो रहे शोर-शराबे को सुनकर भाजपा नेता विकास बैरागी मौके पर पहुंचें तो आरोपी युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.

भाजपा नेता पर युवकों ने किया धारदार हथियार से वार.

By

Published : Jul 12, 2019, 12:00 PM IST

उधम सिंह नगर: दिनेशपुर में भाजपा नेता की बेटियों से अभद्रता करने का मामला सामने आया है. अभद्रता का विरोध करने पर युवकों ने भाजपा नेता के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया. जिसके बाद आरोपी युवक घटना स्थल से फरार हो गए. भाजपा नेता ने थाने में मामले की तहरीर देते हुए युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं पुलिस भाजपा नेता का मेडिकल करवाकर कार्रवाई में जुट गई है.

भाजपा नेता पर युवकों ने किया धारदार हथियार से वार.

ग्रामीणों के अनुसार चंदननगर निवासी भाजपा नेता विकास बैरागी की दो बालिग बेटियां बीते बुधवार की शाम को घर से बाजार को जा रही थीं. तभी रास्ते में खड़े लड़कों ने उनके साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी. घटना स्थल पर हो रहे शोर-शराबे को सुनकर भाजपा नेता विकास बैरागी मौके पर पहुंचें, इस पर आरोपी युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया. जिससे वो लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े.

मौके पर मौजूद लोगों ने घायल भाजपा नेता को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचाया. मामले मे भाजपा नेता ने पांच युवकों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी है. वहीं पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है. फिलहाल पुलिस ने भाजपा नेता का मेडिकल करवाकर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details