काशीपुर:चीन में आयोजित विश्व पुलिस गेम्स में पॉवर लिफ्टिंग में सीबी-सीआईडी में तैनात एएसआईमुकेश पाल ने रजत पदक हासिल किया. जिसके बाद पुलिस महकमे और स्थानीय लोगों ने उनके वापस घर आने पर उनका फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया. वहीं उन्होंने जीत के बाद मिली 6.5 लाख रुपये की धनराशि को आपदा पीड़ितों के लिए दान कर दिया.
बता दें कि 15 अगस्त को चीन में विश्व पुलिस गेम्स का आयोजन किया गया था. जिसमें उत्तराखंड पुलिस के इंस्पेक्टर के पद पर तैनात मुकेश पाल ने रजत पदक जीता. विश्व पुलिस गेम्स में उन्होंने पावर लिफ्टिंग में रजत जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. साथ ही गेम से मिलने वाली 3 लाख 50 हजार की धनराशि को उन्होंने आपदा पीड़ितों को देने की भी घोषणा की.