उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विश्व पुलिस गेम्स: रजत पदक जीतने वाले ASI ने आपदा पीड़ितों को दान किए 6.5 लाख - विश्व पुलिस गेम न्यूज

15 अगस्त को चीन में आयोजित हुए विश्व पुलिस गेम्स में हल्द्वानी में तैनात एएसआई मुकेश पाल ने पॉवर लिफ्टिंग में रजत पदक जीता था. जिसके बाद शुक्रवार को लोगों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया.

एथलीट मुकेश पाल का धूमधाम से हुआ स्वागत

By

Published : Aug 23, 2019, 8:31 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 9:33 PM IST

काशीपुर:चीन में आयोजित विश्व पुलिस गेम्स में पॉवर लिफ्टिंग में सीबी-सीआईडी में तैनात एएसआईमुकेश पाल ने रजत पदक हासिल किया. जिसके बाद पुलिस महकमे और स्थानीय लोगों ने उनके वापस घर आने पर उनका फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया. वहीं उन्होंने जीत के बाद मिली 6.5 लाख रुपये की धनराशि को आपदा पीड़ितों के लिए दान कर दिया.

बता दें कि 15 अगस्त को चीन में विश्व पुलिस गेम्स का आयोजन किया गया था. जिसमें उत्तराखंड पुलिस के इंस्पेक्टर के पद पर तैनात मुकेश पाल ने रजत पदक जीता. विश्व पुलिस गेम्स में उन्होंने पावर लिफ्टिंग में रजत जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. साथ ही गेम से मिलने वाली 3 लाख 50 हजार की धनराशि को उन्होंने आपदा पीड़ितों को देने की भी घोषणा की.

एथलीट मुकेश पाल का धूमधाम से हुआ स्वागत

पढे़ं-संदिग्ध पदार्थ खाने से बिगड़ी आचार्य बालकृष्ण की हालत, अगले 48 घंटे होंगे अहम

वहीं उत्तराखंड सरकार से मिलने वाले तीन लाख रुपये को उत्तराखंड के आपदा पीड़ितों को देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वह पैसों के लिए नहीं खेलते, बल्कि देश का नाम रोशन करने के लिए खेलते हैं.

Last Updated : Aug 23, 2019, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details