उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKPSC सिविल जज परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर ने हासिल की सातवीं रैंक

बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लॉ कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर विनीत कुमार श्रीवास्तव ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा परीक्षा 2018 सिविल जज (जूनियर डिवीजन) में सातवीं रैंक हासिल कर परीक्षा पास की है.

assistant professor
उत्तराखंड न्यायिक सेवा परीक्षा.

By

Published : Dec 22, 2019, 9:36 AM IST

काशीपुर: शहर के विनीत कुमार श्रीवास्तव ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा परीक्षा 2018 सिविल जज (जूनियर डिवीजन) में सातवीं रैंक हासिल की है. विनीत कुमार बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लॉ कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात है. ऐसे में उनकी इस उपलब्धि पर कॉलेज स्टाफ ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी है.

उत्तराखंड न्यायिक सेवा परीक्षा.

विनीत श्रीवास्तव ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता समेत समस्त शुभचिंतकों को देते हुए कहा कि जिन्होंने उनके मुश्किल समय मे उनका साथ दिया. विगत 6 माह में संस्थान के लिए ये दूसरा बड़ा अवसर है, जब संस्थान के लॉ विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर को न्यायिक सेवा में उपलब्धि हासिल हुई है.

ये भी पढ़ें:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम की जल्द होगी घोषणा, केंद्रीय पर्यवेक्षक ने टटोली कार्यकर्ताओं की नब्ज

बता दें कि इससे पूर्व धर्मेन्द्र सिंह यादव न्यायिक सेवा में न्यायाधीश और ज्योति सिंह कश्यप उत्तराखंड में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर नियुक्त हुए थे. विनीत कुमार श्रीवास्तव की इस उपलब्धि पर लॉ कॉलेज के छात्रों और समस्त स्टाफ ने मिठाई खिलाकर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details