काशीपुर:देहरादून में बेरोजगार संघ के प्रदर्शन के दौरान युवाओं पर लाठीचार्ज को लेकर सियासत गर्मा गई है. पुलिस की इस बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की निंदा हो रही है. वहीं बीते दिन काशीपुर पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वो कौसानी नैनीताल से आ रही हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को हताश नहीं होना चाहिए. उन्हें नौकरी देने के लिए सरकारें प्रतिबद्ध हैं. सरकारें इसलिए आती हैं कि वो जनता के जीवन में सरलता ला सकें. जहां हम एक ओर स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा और बिजली दे रहे हैं, वहीं सरकार का नौकरियां देने का भी धर्म बनता है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे पारदर्शिता आएगी, वैसे -वैसे प्रदेश में भर्तियां भी ठीक तरह से होंगी.
Dehradun Protest: जानिए बेरोजगारों पर लाठियां भांजे जाने पर क्या बोलीं विधानसभा अध्यक्ष - ऋतु खंडूड़ी
देहरादून में पुलिस जहां एक ओर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठियां भांजती रही, वहीं दूसरी ओर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जताई. साथ ही गैरसैंण को लेकर उन्होंने मीडिया के सामने खुलकर अपनी बात रखी. बताते चलें कि देहरादून में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज की चौतरफा निंदा हो रही है.
गैरसैंण पर क्या बोलीं विधानसभा अध्यक्ष:उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी बीते दिन काशीपुर पहुंची थी. काशीपुर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी देहरादून में धरने पर बैठे युवा बेरोजगारों पर लाठीचार्ज को लेकर पूछे गए प्रश्न पर कहा कि मुझे इसका संज्ञान नहीं है. इतनी जल्दी भी हम नौजवानों को भी हताश नहीं होना चाहिये, सरकार उनके लिये है, उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिये सभी प्रयासरत हैं. काशीपुर में भाजपा नेता उदित अग्रवाल के घर पर विधानसभा अध्यक्ष अपने तय कार्यक्रम से करीब डेढ़ घंटे देरी से पहुंची. इस दौरान गैरसैंण को लेकर उन्होंने कहा कि यह त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के समय में ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया था. उन्होंने कहा कि स्थायी राजधानी के लिए सभी के प्रयास जारी हैं और सरकार भी प्रयास कर रही है. सभी की अपेक्षाओं के अनुरूप स्थायी राजधानी की तरफ कदम बढ़ रहे हैं.
पढ़ें-Dehradun Berojgar Protest: बेरोजगार संघ के प्रदर्शन में घायल हुए 15 पुलिसकर्मी, 13 युवक गिरफ्तार, मजिस्ट्रियल जांच होगी
लाठीचार्ज पर कांग्रेस हमलावर:देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर अब विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हो गया है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के साथ ही सीबीआई जांच की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि युवाओं पर हमले को लेकर आप विपक्ष सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगा और युवाओं के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से देहरादून में युवाओं पर बर्बरता हुई है वह निंदनीय है.