उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजनीति और मारपीट का अखाड़ा बनती बाजपुर चीनी मिल, जानें वजह

बाजपुर चीनी मिल में आये दिन मारपीट के मामले आ रहे हैं. जिसकी शिकायत होने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है.

assault-reports-register-in-bajpur-sugar-mill-every-day
राजनीति और मारपीट का अखाड़ा बनती बाजपुर चीनी मिल

By

Published : Jul 24, 2021, 8:21 PM IST

काशीपुर: बाजपुर चीनी मिल राजनीति और मारपीट का अखाड़ा बनती जा रही है. जहां चीनी मिल के नेता आए दिन कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाों को अंजाम दे रहे हैं, वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद भी स्थानीय प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता दिखाई दे रहा है.

बता दें कि बाजपुर चीनी मिल में कार्यरत सीजनल कर्मचारी निरंजन सिंह को ठेकेदार राजू पंडित द्वारा आउट सोर्स पर काम करने के लिए बुलाया गया था. जहां ठेकेदार राजू पंडित ने निरंजन सिंह को टाइम ऑफिस में बैठने के लिए कहा. वहीं, श्रमिक नेता वीरेंद्र सिंह अपने साथी उग्रसेन और शंभू के साथ मौके पर पहुंचे. जहां विजेंद्र सिंह ने निरंजन सिंह के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी. वहीं, चीनी मिल परिसर में मारपीट होता देख सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंच गए. सुरक्षा गार्डों ने दोनों पक्षों को पड़ी मशक्कत के बाद अलग किया.

राजनीति और मारपीट का अखाड़ा बनती बाजपुर चीनी मिल

पढ़ें-उत्तराखंड में लगेगा देश का पहला बायनरी जियोथर्मल पावर प्लांट, जानिए खासियत

जिसके बाद पीड़ित निरंजन सिंह ने चीनी मिल कर्मचारियों के साथ मिलकर चीनी मिल के जीएम प्रकाश चंद को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की. वहीं, निरंजन सिंह ने बताया कि चीनी मिल में आए दिन गुंडागर्दी हो रही है. इतना ही नहीं बीते दिन श्रमिक नेता वीरेंद्र सिंह ने चीनी मिल में आउटसोर्स पर काम करने के लिए आए कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की थी. जिसकी पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. वहींं, चीनी मिल के जीएम प्रकाश चंद ने बताया कि मारपीट का एक मामला संज्ञान में आया है. जिसकी जांच कराई जाएगी. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details