रुद्रपुर:जनपद में पुलिस द्वारा देर रात घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट व महिलाओं संग अभद्रता करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर पीड़ित परिवार, ग्रामीण और कांग्रेस नेता ने पुलिस कार्यालय में अधिकारियों के मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सितारगंज पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही कोतवाली का घेराव करने की चेतावनी भी दी. साथ ही मामले में मानवाधिकार आयोग और अनुसूचित आयोग को शिकायत करने की बात कही है.
बता दें कि, गोठा गाव के ग्रामीणों ने सितारगंज पुलिस पर रात्रि घर में घुसकर एक युवक को पीटते हुए ले जाने और विरोध करने पर परिजनों व आसपास के लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने सितारगंज पुलिस पर उसके भाई पर राजनीतिक जनप्रतिनिधि के इशारे पर झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों पर परिवार के साथ-साथ आसपास के लोगों के साथ भी मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि रात में पुलिस कर्मियों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई. वहीं, पड़ोस में रहने वाली गर्भवती महिला के साथ भी मारपीट की गई. उन्होंने कहा कि आज वह ग्रामीणों के साथ कोतवाली का घेराव करेंगे.