रुद्रपुर: कर्नाटक के उडुपी जिले से शुरू हुए हिजाब विवाद की तपिश चुनावी राज्य उत्तराखंड में भी पहुंच गई है. इस मामले में बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस को उत्तराखंड में भी घेरना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को उत्तराखंड पहुंचे अमस के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने हिजाब विवाद पर कांग्रेस को आडे़ हाथों लिया. साथ ही मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा ने उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुद्दा भी उठाया.
कर्नाटक हिजाब विवाद पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा ने कहा कि अभी वहां पर जो हो रहा है, वो ज्ञान का मसला नहीं है, बल्कि ज्ञान के मंदिर में धर्म को लाया जा रहा है. यदि क्लास में छात्रा हिजाब पहनकर जाती है तो टीचर को कैसे मालूम होगा कि छात्रा को कुछ समझ में आ रहा या नहीं आ रहा है. तीन साल पहले तो कॉलेज में कोई भी नहीं बोला था कि हिजाब पहनना है. अचानक ये मसला खड़ा होता है और कर्नाटक हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में ये मामला जाता है. वहां पर भी कांग्रेस के वकील खड़े होते हैं. इससे साफ पता चलता है कि ये देश को तोड़ने की एक कोशिश है.
पढ़ें-किच्छा की रैली में फिसली असम के CM हिमंता बिस्वा की जबान, राहुल गांधी को लेकर ये क्या बोल गए ?