उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किच्छा की रैली में फिसली असम के CM हिमंता बिस्वा की जुबान, राहुल गांधी को लेकर ये क्या बोल गए ? - राहुल गांधी पर टिप्पणी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा आज 11 फरवरी को उधमसिंह नगर जिले के किच्छा में पहुंचे थे. यहां उन्होंने किच्छा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेश शुक्ला के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया.

Assam CM Himanta Biswa Sarma
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा

By

Published : Feb 11, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 3:58 PM IST

रुद्रपुर: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा आज 11 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने उधमसिंह नगर पहुंचे. यहां उन्होंने किच्छा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेश शुक्ला के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा.

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह देश की सेना पर विश्वास नहीं करते हैं, तभी बार-बार जवानों द्वारा किए गए कामों को लेकर सबूत मांगते हैं. क्या कभी राहुल गांधी से किसी ने उनके पिता को लेकर सबूत मांगे हैं.

रैली में फिसली असम के CM हिमंता बिस्वा की जबान

पढ़ें- हरीश रावत ने शिवराज का वीडियो किया ट्वीट, बोले- चौहान कह रहे हैं उत्तराखंड से भाजपा गई

किच्छा के इंदिरा गांधी मैदान में उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ गायक कन्याह मित्तल व गजेंद्र वर्मा भी मौजूद रहे. अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है. कांग्रेस देश के जवानों से पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक के सुबूत मांगती है. पहले सीडीएस बिपिन रावत के खिलाफ भी अनाप-सनाप प्रचार करते थे. बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है, जिसका परिणाम 10 मार्च को आएगा.

Last Updated : Feb 11, 2022, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details