उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड टेलेंट हंट में कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति, दर्शकों ने जमकर उठाया लुत्फ - उत्तराखंड टेलेंट हंट

काशीपुर में जेके रॉक्स एनडीए फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले उत्तराखंड टैलेंट हंट कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभाओं ने अपने हुनर से दर्शकों को थिरकने को मजबूर कर दिया.

उत्तराखंड टेलेंट हंट

By

Published : Sep 23, 2019, 8:49 AM IST

Updated : Sep 23, 2019, 9:38 AM IST

काशीपुरः शहर में जेके रॉक्स एनडीए फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले उत्तराखंड टेलेंट हंट का आयोजन किया गया. इस मौके पर विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिभाशाली बच्चों ने रंगारंग एवं हैरतअंगेज कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. काशीपुर में मानपुर रोड स्थित बाबा रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में हर उम्र की प्रतिभाओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया.

काशीपुर में उत्तराखंड टेलेंट हंट का आयोजन.

रामनगर के पीरूमदरा से भाग लेने पहुंची दिव्यांग भारती ने मेहंदी रचाकर सभी का मन मोह लिया, तो वहीं प्रियांशु और अपर्णा की जोड़ी ने हैरतअंगेज डांस दिखाकर सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम के अंतर्गत 76 वर्षीय सुधा अग्रवाल ने झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में गाने पर नृत्य कर सभी को हतप्रभ कर दिया.

कार्यक्रम का शुभारंभ काशीपुर नगर निगम की मेयर उषा चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर किया. कार्यक्रम के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए एमडी जगमोहन सिंह ने कहा कि इस प्रोग्राम में बाजपुर के बरहनी, रामनगर के पीरुमदारा जैसे छोटे गांव के अलावा खटीमा, सितारगंज, रुद्रपुर रामनगर, अल्मोड़ा सहित प्रदेश के काफी शहरों के में जाकर ऑडिशन के माध्यम से इन प्रतिभाओं को उन्होंने निखारकर इन प्रतिभाओं को यह मंच प्रदान किया है.

यह भी पढ़ेंःजहरीली शराब मामले को लेकर सीएम ने अधिकारियों को किया तलब, जमकर लगाई लताड़

प्रोडक्शन के डायरेक्टर सोनू सागर ने इस मौके पर कहा कि यहां कार्यक्रम के विजयी प्रतिभागियों को आगे मौका देकर इन प्रतिभाओं को निखारा जाएगा. इस मौके पर गरीब बच्चों की संस्था ख्वाहिश के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा ग्रुप डांस का प्रदर्शन किया गया.

Last Updated : Sep 23, 2019, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details