काशीपुर:लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने वाली काशीपुर पुलिस का स्वागत जारी है. एएसपी राजेश भट्ट ने जनता का आभार व्यक्त किया.
कोरोना वॉरियर्स पर फूलों की वर्षा. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने पूरे शहर में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवाया. इस दौरान पुलिस ने जमकर पसीना बहाया था. प्रसन्न जनता द्वारा कई दिनों से पुलिस के ऊपर फूलों की वर्षा की जा रही है.
पुलिस मोहल्ला कटोराताल, नागनाथ मंदिर, बांसफोडान के बाद न्यू आवास विकास तथा मोहल्ला लाहोरियान, कानूनगोयान में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने सड़क पर उतरी. इस दौरान पुलिस का एक बार फिर स्थानीय जनता के द्वारा फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया.
पढ़ें-दूसरे कैंपों में शिफ्ट किए गए नेपाली मजदूर, सोशल डिस्टेंसिंग बनी वजह
एएसपी राजेश भट्ट ने स्थानीय जनता का आभार प्रकट करते हुए अपील की कि सभी लोग लॉकडाउन के दौरान अपना धैर्य बनाए रखें. साथ ही, लॉकडाउन का पालन करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं.