काशीपुर: अयोध्या विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच का फैसला आने वाला है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पुलिस प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. तो वहीं, उधम सिंह नगर जिले में धारा 144 लगा दी गई है. काशीपुर कोतवाली में रात में ही अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र ने सभी चौकी, थाना प्रभारियों और पीएसी के जवानों के साथ आपात बैठक की.
काशीपुर कोतवाली में एएसपी डॉक्टर जगदीश चंद्र ने सभी पुलिसकर्मियों एवं पीएसी के जवानों से अपने-अपने क्षेत्रों में चौकसी बरतने के निर्देश दिए है. बैठक के बाद डॉ. जगदीश चंद्र ईटीवी भारत को बताया कि दिनभर पुलिस जवान सादी वर्दी में अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक फैसले को देखते हुए पूरे शहर को कई जोन और सेक्टर में बांटा गया है.