रुद्रपुर: आशीर्वाद योजना के तहत अशोक लेलैंड में कार्य कर रहे अस्थायी कर्मचारियों ने आज फैक्ट्री गेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने स्थायी नियुक्ति की मांग की. कर्मचारियों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर आरोप भी लगाये. उन्होंने कहा अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
अशोक लेलैंड के सैकड़ों अस्थायी कर्मचारियों ने आज कंपनी गेट पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था. प्रदर्शन कर रहे अस्थायी कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2010 से अशोक लेलैंड कंपनी ने आशीर्वाद योजना के तहत सैकड़ों युवक और युवतियों को तीन साल का ऑटो मोबाइल्स का डिप्लोमा कराया था. इस दौरान उक्त सभी लोगों से फैक्ट्री में काम लिया जाता रहा है. अब चार साल पूरा होने के बाद सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.