उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: स्थाई नौकरी की मांग को लेकर अशोक लेलैंड के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन - Employees protest in Rudrapur Ashok Leyland demanding permanent appointment

रुद्रपुर में आज अशोक लेलैंड के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. ये सभी कर्मचारी स्थायी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं.

employees-protest-in-rudrapur-ashok-leyland-demanding-permanent-appointment
स्थाई नौकरी की मांग को लेकर अशोक लेलैंड कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 8, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 3:06 PM IST

रुद्रपुर: आशीर्वाद योजना के तहत अशोक लेलैंड में कार्य कर रहे अस्थायी कर्मचारियों ने आज फैक्ट्री गेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने स्थायी नियुक्ति की मांग की. कर्मचारियों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर आरोप भी लगाये. उन्होंने कहा अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

अशोक लेलैंड के सैकड़ों अस्थायी कर्मचारियों ने आज कंपनी गेट पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था. प्रदर्शन कर रहे अस्थायी कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2010 से अशोक लेलैंड कंपनी ने आशीर्वाद योजना के तहत सैकड़ों युवक और युवतियों को तीन साल का ऑटो मोबाइल्स का डिप्लोमा कराया था. इस दौरान उक्त सभी लोगों से फैक्ट्री में काम लिया जाता रहा है. अब चार साल पूरा होने के बाद सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

पढ़ें-सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत पत्नी समेत 14 लोग थे सवार, चार की मौत

डिप्लोमा को लेकर अन्य फैक्ट्रियों में जाने पर डिप्लोमा मान्य नहीं हो रहा है. पूर्व में फैक्ट्री प्रबंधक द्वारा आश्वासन दिया गया था कि डिप्लोमा धारियों को स्थायी नियुक्ति दी जाएगी. पिछले कई माह से वह स्थायी नियुक्ति के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके बावजूद अब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है. आज सभी अस्थायी कर्मचारियों ने फैक्ट्री गेट पर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती तो वह आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

Last Updated : Dec 17, 2021, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details