काशीपुरःउत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले तीन दिवसीय आंदोलन में आशा कार्यकत्रियों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. अपनी 11 सूत्रीय मागों के निस्तारण की मांग लेकर आशा कार्यकत्रियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. पहले दिन आशा वर्करों ने काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में जमकर प्रदर्शन किया.
एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल परिसर में आशा कार्यकत्रियां एकत्र हुई. जहां राष्ट्रीय स्तर पर स्कीम वर्कर्स यूनियनों व आशाओं के राष्ट्रीय फेडरेशनों ने संयुक्त रूप से 7, 8 व 9 अगस्त को अपनी मांगों के संबंध में तीन दिवसीय हड़ताल, धरना-प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार शुरू किया. इस दौरान आशाओं ने न्यूनतम वेतन, स्थायीकरण, लॉकडाउन भत्ता, पेंशन, बीमा सुरक्षा समेत 11 सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग की.