खटीमाःउधमसिंह नगर के खटीमा में चल रहे आशा कार्यकर्ताओं के धरने में नया मोड़ आ गया है. आशा कार्यकर्ता दो गुटों में बंट चुकी हैं. रविवार को ही सीएम धामी की पत्नी ने आशाओं को लिखित आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया था.
खटीमा में अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं ने रविवार को अपना धरना समाप्त कर दिया था. रविवार को सीएम धामी की पत्नी गीता धामी ने आशाओं की ब्लॉक अध्यक्ष केसरी देवी को लिखित आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया था. लेकिन सोमवार को आशाओं की जिला अध्यक्ष ममता पानू की अध्यक्षता में फिर से आशा कार्यकर्ताओं ने खटीमा के सरकारी अस्पताल के बाहर धरना दिया. बता दें कि सीएम धामी का 31 अगस्त और 1 सितंबर को दो दिवसीय खटीमा दौरा है. जिसके मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने गीता धामी की मधस्यता में रविवार को धरना समाप्त करा दिया था.