उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक और आशा वर्कर की मौत - काशीपुर लेटेस्ट न्यूज

काशीपुर में एक और आशा वर्कर की मौत हो गई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. विभाग ने एहतियातन मृतका का सैंपल जांच के लिए भेजा है.

Kashipur Corona News
Kashipur Corona News

By

Published : Jun 29, 2020, 10:45 PM IST

काशीपुर: सर्वे कर घर लौटी आशा वर्कर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन ब्लड सैंपल लिया है, जिसकी रिपोर्ट देर रात तक आने की संभावना है. बता दें, काशीपुर में इससे पहले भी एक आशा वर्कर की मौत हो गई थी.

कोरोना सहायक नोडल अधिकारी डॉ. शांतनु सारस्वत ने बताया कि गुलजारपुर क्षेत्र के जगतपुर निवासी 51 वर्षीय रजविंदर कौर आशा वर्कर के पद पर कार्यरत थी. रोज की तरह वो सर्वे ड्यूटी में थी. आज दोपहर में जब वह घर पहुंची तो चक्कर खाकर गिर पड़ी. परिजन उन्हें तत्काल मुरादाबाद रोड स्थित अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

पढ़ें- बंदरों को मारने का प्रस्ताव वाइल्डलाइफ बोर्ड में पास, केंद्र लगाएगा अंतिम मुहर

आशा वर्कर की मौत की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. मेडिकल टीम ने तत्काल मृतका का सैंपल लेकर भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट देर रात तक आ जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details