काशीपुर:प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे आज रविवार को काशीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक होटल सभागार में प्रेसवर्ता करते हुए 10 मार्च को आने वाले चुनाव के नतीजों के बारे में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी प्रदेश में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. इसके साथ ही अरविंद पांडे ने कोरोना संकट के बीच चुनाव संपन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग का धन्यवाद अदा किया.
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर सी प्लेन उतरने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता और गूलरभोज तथा ऋषिकेश और टिहरी के जलाशय में सी प्लेन उतरने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था, जिसे कि केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का उत्तराखंड की जनता तथा राज्य सरकार की तरफ से आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जिस संस्था को यह कार्य किया गया है, उस संस्था और राज्य सरकार के बीच अनुबंध जल्द होने जा रहा है.