खटीमा: राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे टनकपुर पहुंचे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. उन्होंने कहा कि देश इस समय कोरोना महामारी से लड़ रहा है. सभी लोग मिलकर इस महामारी को हरा पाएंगे. साथ ही उन्होंने टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया.
पढ़ें:बागेश्वर जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर दंपति कोरोना पॉजिटिव
चम्पावत जनपद के सीमांत क्षेत्र टनकपुर का दौरा करने पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस ग्राउंड में पार्टी कार्यकर्ताओं से मीटिंग की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कोरोना काल में आम जनता से धैर्य बनाए रखने और सरकारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने के दिशा निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में समस्याओं से जूझ रहे लोगों के साथ एकजुट होकर कोरोना से लड़ना है. मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से घबराना नहीं है. इस को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ओर मास्क व सैनिटाइजर का जिम्मेदारी के साथ उपयोग करना है.