गदरपुर:कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने गदरपुर क्षेत्रवासियों को सौगात दी है. अरविंद पांडे ने अपने गृह क्षेत्र दिनेशपुर के कई गांव के सीसी मार्गों का शिलान्यास किया है. इस दौरान ग्रामीणों ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.
बता दें, मंत्री ने दिनेशपुर के श्रीरामपुर, कालीनगर, जगदीशपुर, उदय नगर गांव के लिए सीसी सड़कों की सौगात दी है. इन गांवों की सड़कें जर्जर हो चुकीं थी. इसलिए ग्रामीण लंबे समय से यहां सड़क की मांग कर रहे थे. इस मौके पर अरविंद पांडेय ने कहा कि जिन सड़कों का शिलान्यास किया है, उनका टेंडर भी हो चुका है.