रुद्रपुर:31वी सब जूनियर कबड्डी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का खेल मंत्री अरविंद पांडे ने शुभारंभ किया. उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन द्वारा 31 दिसंबर तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 28 राज्यों के एक हजार खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.
दिनेशपुर स्टेडियम में तीन दिवसीय 31वी सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है. कबड्डी एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर 16 राष्ट्रीय बालक/बालिका कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जो 31 दिसंबर तक आयोजित होगा. जिसमें अलग-अलग राज्यों की 28 टीम पहुंची है. प्रतियोगिता में एक हजार खिलाड़ी 100 ऑफिसर की देखरेख में प्रतिभाग कर रहे हैं.