उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनाव आते ही नेतागण एक्टिव, अरविंद पांडे ने सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ - बाजुपर में अरविंद पांडे का दौरा

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेतागण विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण में जुटे हैं. जिससे जनता को लुभाया जा सके. कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने भी बाजपुर में एक किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.

arvind pandey
अरविंद पांडे

By

Published : Sep 21, 2021, 5:04 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 5:14 PM IST

काशीपुरः कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने बाजपुर में 40 लाख की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने सड़क के बनने से जनता को हो रही परेशानियों से निजात मिलने की बात कही.

बता दें कि बाजपुर के ग्राम लखनपुर में ग्रामीण लंबे समय से पंचक्की से श्मशान घाट तक जाने वाली सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने सड़क के निर्माण कार्य का फीता काटकर शुभारंभ किया है. यह सड़क 40 लाख की लागत से तैयार की जा रही है. जिसकी लंबाई एक किलोमीटर है.

सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ.

ये भी पढ़ेंःधनौल्टीः 4 MLA बदले लेकिन नहीं पहुंची सड़क, ठगे रह गए डुंडा-नकुर्ची के ग्रामीण

वहीं, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो लगातार विकास के कार्य करा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण होने में भले ही समय अधिक लग गया है, लेकिन जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य पूरा करा दिया जाएगा. जिससे लोगों को हो रही परेशानियों से निजात मिलेगी.

बता दें कि आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने में जुटे हैं. नेतागण भी चुनाव नजदीक आते ही एक्टिव हो गए हैं. जो अब जनता के बीच जाकर लगातार शिलान्यास व लोकार्पण कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 21, 2021, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details