रुद्रपुर: राज्य सरकार प्रदेश में अटल आदर्श विद्यालय योजना शुरू करने जा रही है. सूबे में सीबीएसई पैटर्न पर राज्य सरकार जल्द ही 190 विद्यालयों को संचालित करेगी. इसको लेकर 190 अटल आदर्श विद्यालयों के शिक्षकों, अधिकारियों के साथ आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में विद्यालयों के चयन और उसके संचालन को लेकर चर्चा की गई.
अटल आदर्श विद्यालय योजना. ये भी पढ़ें:ऋषिकेश: युवा चित्रकार राजेश को सांसद अजय भट्ट ने किया सम्मानित
कुमाऊं मंडल के अपर शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल सती ने बताया कि 190 विद्यालयों को सीबीएससी पैटर्न में तैयार करने को लेकर आज शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के अधिकारियों की बैठक ली. राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना को धरातल पर उतारने के लिए अरविंद पांडे ने दिशा निर्देश दिए है.
अपर निदेशक ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक से दो विद्यालयों को अटल आदर्श विद्यालय बनाने की कवायद तेज हो चुकी है. ऐसे विद्यालयों को सरकार सीबीएससी पैटर्न में संचालित करेगी, जिसमें सभी सुविधाएं चल रही है. बाकी जो सुविधाओं की जरूरत होगी उसे राज्य सरकार पूरा करेगी.